NICL : 274 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, कैंडिडेट्स यहां जानें आवेदन से जुड़ी सारी जरूरी बातें

By: RajeshM Fri, 29 Dec 2023 5:43:34

NICL : 274 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, कैंडिडेट्स यहां जानें आवेदन से जुड़ी सारी जरूरी बातें

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (NICL) ने प्रशासनिक अधिकारियों (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट, स्केल-I) की 274 रिक्तियों पर भर्ती के लिए NICL AO भर्ती 2024 अधिसूचित की है। पंजीकरण प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी और यह 22 जनवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर अधिसूचना (नोटिफिकेशन) देख सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 274 रिक्तियों को भरा जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवदेन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 274 रिक्तियों का विभिन्न विषयों में विभाजन किया गया है जैसे डॉक्टर के 28, कानूनी के 20, वित्त के 30, बीमांकिक के 02, सूचना प्रौद्योगिकी के 20, ऑटोमोबाइल इंजीनियर के 20, हिंदी अधिकारी के 22 पद हैं। इसके अलावा 130 रिक्तियां जनरलिस्ट और 02 पद बैकलॉग के लिए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक मानदंड अलग-अलग हैं। हालांकि सामान्य मानदंड किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिस पढ़ें।

ये है आयु सीमा

एनआईसीएल एओ आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।

ये है आवेदन शुल्क

एनआईसीएल भर्ती आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 250 रुपए जमा कराने होंगे।

ये है चयन प्रक्रिया

नेशनल इंश्योरेंस भर्ती की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnationalinsurance.nic.co.inपर जाएं।
- आपको होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' विकल्प दिखाई देगा।
- अब 'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' बटन पर जाना होगा।
- विवरण जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 'सेव एंड नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करना होगा।
- विवरण जांचें और 'पूर्ण पंजीकरण बटन' पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और अगले चरण के लिए आगे बढ़ें।
- अपना आवेदन शुल्क जमा करें और 'भुगतान' बटन पर क्लिक करें।
- अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें।

ये भी पढ़े :

# DSSSB : असिस्टेंट टीचर और पीजीटी के 1752 पद भरे जाएंगे, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

# पारंपरिक व्यंजन है मीठी बूंदी, हनुमानजी को लगाया जाता है भोग, घर में ऐसे तैयार करें यह डिश #Recipe

# शनिवार को होगा राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार, 15 से 20 मंत्री लेंगे शपथ

# टीम इंडिया में हुआ बदलाव, मोहम्मद शमी के स्थान पर शामिल हुए आवेश खान

# हारे हुए मैच में कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 7वीं बार एक कैलेंडर वर्ष में बनाए 2 हजार रन, बने पहले बल्लेबाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com